Shankar Inter College, Bindwaliya Deoria
A college where knowledge comes with pure and spiritual minds...........
Wednesday, 12 December 2012
Friday, 30 November 2012
श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं वार्षिकोत्सव
जय श्रीमन्नारायण!
देवभूमि, तपोस्थली, विप्रप्रसूताभूमि देवरिया में धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनो की एक लंबी फेरहिस्त रहती है | पर इन सब आयोजन में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ एक शिखरोज्वल्ल कार्यक्रम होता है | सर्वेश्वर श्री कृष्ण ने कहा है कि यह कथा जीव को मुक्त करती है |
इस महामन्त्र को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष शंकर इण्टर कालेज, बिन्द्वालिया नोनापर, देवरिया के प्रांगण में दिनांक ६/१२/२०१२ से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है|
श्रीमद्भागवत कथा की व्यासपीठ पर प्रातःस्मरणीय परमपूज्य भक्तिपीठाधिश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य राजनारायणाचार्य जी विराज कर कथा रस का पान करायेंगे!
आप सभी धर्मस्नेही स्वजनों से विन्रम अनुरोध है कि कार्यक्रम में उपस्थिति हो इस ज्ञान व भक्ति रस की गंगा में गोते लगा कर आनंद उठाये !
निवेदक:
डॉ. अभय द्विवेदी
प्रधानाचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार
शंकर इण्टर कॉलेज, बिन्द्वलिया,
नोनापार, देवरिया (उ.प्र.)
प्रधानाचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार
शंकर इण्टर कॉलेज, बिन्द्वलिया,
नोनापार, देवरिया (उ.प्र.)
Saturday, 24 November 2012
Wednesday, 21 November 2012
Monday, 19 November 2012
Subscribe to:
Comments (Atom)





.jpg)

